बक्सर खबर । सिमरी के तिलकराय हाता स्थित महावीर घाट को बलियां जिले के हल्दी घाट से जोडऩे वाला पीपा पुल जल्द चालू किया जाय। बलियां (यूपी) के डीएम भवानी सिंह खगारौत ने इसके लिए बुधवार को एमपी चौरसिया अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को तलब किया। जो पुल नवंबर में चालू हो जाना चाहिए था। वह मार्च तक चालू नहीं ऐसा क्यूं। डीएम ने अभियंता को निर्देश दिया जितना जल्द हो सके पूल को चालू करें।
ज्ञात हो कि दो वर्ष पहले इस पुल का उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चालू करवाया था। युवा नेता विजय मिश्रा ने इसकी मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की थी। पुल चालू हुआ और बरसात के मौसम से पहले खोल दिया गया। क्योंकि बरसात के मौसम में जून से नवम्बर तक पीपा पुल को खोल दिया जाता है। लेकिन पुल खुलने के बाद तय समय सीमा पर इसे जोड़ा नहीं गया।
इसको लेकर विजय मिश्रा ने पुन: संजय अग्रवाल अपर सचिव एवं समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण विभाग से लखनऊ में पिछले दिनों मुलाकात की। इन अधिकारियों ने बलियां डीएम को इस संबंध में निर्देश जारी किए। प्रशासनिक आदेश के बाद एक बार फिर बलियां का प्रशासन हरकत में आया है। अब देखना यह है कि पुल कितने समय में चालू किया जाता है। क्योंकि कुछ लोग इसे रोकने की साजिश भी कर रहे थे।
वो कौन से लोग हैं जो रोकने का कार्य कर रहे हैं।
जरा बताऐंगे मुझे भी।