-तीन अलग-अलग जगहों पर उपस्थित रहेंगे अधिकारी
बक्सर खबर। एनएच 84 के चौड़ीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। कुछ जगहों पर भू स्वामियों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। ऐसे लोगों के लिए प्रशासन ने तीन दिनों का कार्यक्रम तय किया है। सूचना के अनुसार 22 को औद्योगिक थाने में शिविर का आयोजन होगा। जहां चुरामनपुर, अहिरौली, पडरी, दरहपुर, दलसागर गांव के किसान उपस्थित होंगे।
जिनका भुगतान अभी तक बाधित है। 23 को कृष्णाब्रह्म थाना परिसर में शिविर लगेगा। यहां भोजपुर कदीम व जदीद, रामपुर, टुडीगंज, नुआंव आदि गांव के लोग शामिल होंगे। 24 को नया भोजपुर ओपी में शिविर लगेगा। जहां चिलहरी, चंदा, मोहम्मदपुर, कुनरियां, हकीमपुर आदि गांव के लोग शामिल होंगे। विस्तृत जानकारी आप यहां दिए गए पत्र से प्राप्त कर सकते हैं।