‌‌‌इटाढ़ी गुमटी पर सोमवार को होगा छोटे वाहन के लिए ओवर ब्रिज का उद्घाटन

0
1533

-अमृत भारत योजना के तहत चौसा स्टेशन का भी होगा जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास
बक्सर खबर। इटाढ़ी रेलवे गुमटी पर दो पहिया वाहनों के लिए छोटा ओवर ब्रिज बनाया गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। साथ ही चौसा स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास होगा। रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के दूसरे चरण में 554 स्टेशनों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास होना है। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से यह कार्य करेंगे।

हालांकि पहले चरण में बक्सर के डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशन के शिलान्यास कार्य हो चुका है। लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा में भी चार योजनाओं का शिलान्यास होगा। यह जानकारी स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे द्वारा मीडिया को दी गई है। उन्होंने कहा है इटाढ़ी गुमटी के पास छोटे पुल के चालू हो जाने से बड़ी राहत मिलेगी। वहां बड़े ओवर ब्रिज का काम भी चल रहा है। जल्द ही उसे भी चालू कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here