गंगा सेतु पर रफ्तार का कहर ट्रक और ट्रैक्टर में भिड़ंत दोनों वाहनों के ड्राइवर समेत तीन की मौके पर मौत बक्सर खबर। बिहार के बक्सर जिला को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली वीर कुंवर सिंह सेतु पर ओवरटेक की खेल में ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक और ट्रैक्टर की परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस, औद्योगिक थाना पुलिस और एसडीपीओ धीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।
घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के कुछ लोग पशु चारा लेकर यूपी के तरफ से ट्रैक्टर से आ रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक की कोशिश में ट्रैक्टर को टक्कर मारी। रविवार की संध्या भीषण सड़क हादसा में घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। दो जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जख्मियों की पहचान सोनू सेठ 35 वर्ष व आशीष यादव 14 वर्ष के रूप में हुई है। ट्रैक्टर चालक पप्पू चौधरी, पिता कैलाश सेठ की मौत मौके पर हो गई।
तीनों इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर के निवासी बताए जा रहे है। वहीं ट्रक बक्सर का बताया जा रहा है ट्रक चालक और एक मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई।मृतकों की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है। एसडीपीओ बक्सर धीरज कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।