बक्सर खबर। कोरानसराय पुलिस द्वारा पकड़ा गया राशन चौगाई के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर नरेन्द्र सिंह का नहीं है। उनके खिलाफ सोमवार को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेकिन, उनका कहना है। मेरे पास स्टॉक ही उतना नहीं था। मुझे जो आवंटन मिला है। वह उसिना चावल का है।
लेकिन जो राशन पकड़ा गया है। वह अरवा चावल है। वहीं पकड़े गए राशन को अपना बताने वाले व्यवसायी बालदेव ने बताया कि वह राशन मेरा है। लेकिन, हमारी बात कोई सुन नहीं रहा है। इन तर्को के बीच सच्चाई से पर्दा उठाने का दायित्व अब पुलिस के पास है। क्योंकि जांच का अधिकार उन्हीं के पास है।