राज्य सरकार का ऐलान 1868 की दर से खरीदा जाएगा धान

0
849

-समर्थन मूल्य जारी, पैक्स व व्यापार मंडल करेंगे खरीददारी
बक्सर खबर। धान की फसल पक कर तैयार है। किसान उसकी बिक्री को लेकर परेशान हैं। उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल रहा। इस वजह से पूरे जिले में विरोध के स्वर उठ रहे थे। इसी बीच सोमवार को राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीद की घोषणा की है। आज 23 नवम्बर को जारी पत्र में कहा गया है। 1868 रुपये प्रति क्विंटल की दर से साधारण एवं 1888 की दर से ग्रेड वन धान की खरीद होगी।

इसके लिए सहकारी समितियों एवं व्यापार मंडल को एजेंसी बनाया गया है। पत्र में खरीद की समय सीमा 31 मार्च तक निर्धारित है। वहीं धान के बदले यह एजेंसियां राज्य खाद्य निगम को जुलाई 2021 तक चावल देंगी। सभी जिलों को इस योजना के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए खरीद करने का आदेश दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ किसान खरीददार नहीं होने के कारण मजबूरन 1150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को मजबूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here