-बक्सर एवं डुमरांव में बनाए गए हैं 28 परीक्षा केंद्र
बक्सर खबर। 14 फरवरी अर्थात मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जो ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके अनुसार परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा। उसके बाद किसी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इस बीच एक नई जानकारी भी प्राप्त हुई है। द्वितीय पाली के समय में 15 मिनट का बदलाव किया गया है। सूचना के अनुसार प्रथम पाली के छात्र जिनकी परीक्षा 9:30 से प्रारंभ होनी है। उन्हें अपने सेंटर पर 9:00 बजे तक पहुंच जाना अनिवार्य है।
दूसरी पाली में प्रवेश का अंतिम समय 1:15 तक था। लेकिन उसे बढ़ाकर 1:30 बजे तक किया गया है। क्योंकि द्वित्तीय पाली अब 2:00 बजे से प्रारंभ होकर के 5:15 बजे तक चलेगी। हालांकि कुछ विषय ऐसे हैं जो पहले ही समाप्त हो जाएंगे। उनकी समय सीमा 4:45 रखी गई है। छात्रों के लिए यह निर्देश भी दिया गया है वह किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ न ले जाए। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने लंबी तैयारी की है। शिक्षा विभाग के अनुसार बक्सर में 15, डुमरांव में 13 परीक्षा केन्द्र बने हैं। प्रथम पाली में 14857 एवं द्वितीय पाली में 15072 छात्र परीक्षा देंगे। जिनकी कुल संख्या 29929 है।