शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी की मांग बक्सर खबर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दुस्साहसी आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के निलंबित जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों के माध्यम से पाकिस्तान कश्मीर में अस्थिरता फैलाना चाहता है, लेकिन देश का हर नागरिक और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एकजुट होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।”
डॉ पांडेय ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकी हमले में जान गंवाने वाले प्रत्येक परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा, यह देश के सम्मान और लोकतंत्र की रक्षा का सवाल है। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने इस हमले को इंटेलिजेंस ब्यूरो और केंद्र सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा, “अगर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क होती, तो यह घटना रोकी जा सकती थी। सरकार को अब तत्काल राहत और नौकरी देकर परिवारों को सहारा देना चाहिए।” श्रद्धांजलि सभा में राज नारायण दुबे, संजय कुमार पांडेय, विनय सिंह, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, संजय कुमार दुबे, त्रिज्योगी नारायण मिश्रा, अभय मिश्रा, निर्मला देवी, पुष्पा वर्मा, महिमा शंकर उपाध्याय, कुमकुम देवी, रूनी देवी, भोला ओझा, अरुण सिंह, महेंद्र चौबे, जय राम राम, मुकुंद कुमार सिंह समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। सभी ने केंद्र सरकार से पीड़ित परिवारों को न्याय देने की अपील की।