बक्सर खबर। झोपड़ी में सो रहे किशोर की सोमवार की रात दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह है कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना मुरार थाना के दंगौली गांव की है। रात के वक्त पांच किशोर एक ही झोपड़ी में सो रहे थे। उपर से बिजली का तार गुजरा था। जिसमें हुए शार्ट सर्किट के कारण झोपड़ी में आग लग गई। घर वालों ने देखा तो सो सभी बच्चों को जगा कर बाहर निकले को कहा। उन्हें जगाकर सभी लोग घर का सामान निकालने में जुट गए।
अन्य सभी बच्चे वहां से बाहर निकल गए। लेकिन, वह अंदर ही रह गया। किसी का ध्यान उधर नहीं रहा। तभी बच्चे की चीख सुनाई पड़ी। लोग वहां पहुंचे लेकिन, उसे बच्चा नहीं जा सका। दीपक यादव (14) पुत्र सुदामा यादव अपने पिता की इकलौती संतान था। घटनाक्रम जानने वाले दंग रह गए। ग्रामीण सूत्रों ने बताया उसके पिता दुबई में काम करते हैं। सुदामा स्वयं चार-पांच भाई हैं। सबका परिवार गांव में साथ ही रहता है।