दर्दनाक : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला

0
2231

-शरीर से अलग हो गया था सिर, दुर्घटना का कारण बना वाहन जब्त
बक्सर खबर। बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। उसकी पहचान रिंकू पाठक  ग्राम कटियरा, थाना दिनारा, जिला रोहतास के रूप में हुई। सूचना के अनुसार यह युवक बाइक से बक्सर जा रहा था। राजपुर थाना के जलहरा गांव के मध्य एक जगह मोड पर रास्ता संकिर्ण है। वहीं बाइक सवार युवक ट्रक को ओवरटेक कर निकले की जुगत में था।

लेकिन, वह वाहन अचानक दाहिने आया और युवक उसकी जद में आ गया। मौके पर मौजूद अकबरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश यादव के अनुसार दुर्घटना सुबह नौ बजे के लगभग हुई। हमने तुरंत ही इसकी सूचना प्रशासन को दी। ग्रामीणों के अनुसार इस युवक का घर बक्सर में बन रहा है। वह अपने गांव से वहीं जा रहा था। तभी रास्ते में ऐसी दुर्घटना हो गई। हालांकि बक्सर-कोचस रोड पर ओवरलोड बालू ट्रकों की आवाजाही से आए दिन परेशानी हो रही है। इसके लिए प्रशासन की लापरवाही भी जिम्मेवार है। पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया ट्रक जब्त कर लिया गया है। चालक वहां से भागने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here