एसडीएम ने किया पुरस्कृत, स्वच्छता अभियान में योगदान की अपील बक्सर खबर। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिला गंगा समिति द्वारा मंगलवार को कवलदह पार्क में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में सम्मानित किया गया। सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे अपने गांव, शहर के साथ-साथ नदियों और जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में योगदान दें। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समाज को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाती हैं। इस आयोजन में नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति, जिला परियोजना अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।