बक्सर खबर। जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डीएवी स्कूल की जूनियर शाखा में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने स्कूल बस, ट्रैफिक लाइट व अन्य सड़क सुरक्षा से जुड़े चित्र बनाए। सभी चित्रों में उन्होंने यह दर्शाया कि लोगों को किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए। सड़क पार करते समय कौन सी सावधानी बरतनी जरुरी है।
परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक देवेन्द्र कुमार ने यह अभियान दस तक चलेगा। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। साथ ही नगर भवन के पास शिविर लगाकर बाइक चलाने वाले लोगों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को वहां से दो हेलमेट बेचे गए। वैसे लोग जिन्होंने हेलमेट नहीं लिए उनके विरूदृध जुर्माना लगाया गया।