-डुमरांव में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने छात्रों को दिए टास्क
बक्सर खबर। प्रयागराज संस्कृत उच्च विद्यालय डुमरांव में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे वर्ग 6,7 तथा 8 के छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने अपने कौशलो और प्रतिभाओ का जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके मध्य डीईएलइडी के प्रशिक्षु भी मौजूद थे। जो अपने प्रशिक्षण के चरण में यहां आए थे। उन्होंने कहा कि छात्रों के मध्य ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए। इससे उनके शैक्षणिक कौशल में बेहतर विकास होता है।
प्रतियोगिता के दौरान क्रिश (वर्ग 6) ने प्रथम स्थान, अनमोल (वर्ग 6) और मनीष (वर्ग 8) ने द्वितीय और पवन (वर्ग 8) और अजीत (वर्ग 7) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण पाण्डेय तथा मोहन की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर D.El.Ed के प्रशिक्षु शिवम् गुप्ता, पुष्पराज, मो जमाल ख़ान, सोनी कुमारी, आर्या कुमारी, सुमन कुमारी, काजल कुमारी, नसरीन खातून तथा B.Ed के प्रशिक्षु सिद्धि कुमारी, खुशबू कुमारी, शकील अंसारी, विकास कुमार, राजू कुमार, एवं अमानुल्लाह मौजूद रहे।