बक्सर खबर : चौसा प्रखंड के पलिया (भोलेशंकर) खेल मैदान में रविवार को महिला फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आदर्श स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। रविवार को पहला मैच पटना बनाम मुंगेर के बीच खेला गया। जिसमे मुंगेर की टीम ने पटना एकादस टीम को एक गोल से मात देकर फाइनल मे जगह बनायी।
शिवमंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. मनोज यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व राजपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उक्त टूर्नामेंट का 40-40 मिनट का पहला मैच शानदार रहा। दोनो टीम हाफ टाइम तक कोई गोल नही कर पायी। खेल के दूसरे हाफ मे 70 वे मिनट मे मुंगेर की 6 न. की खुशबू कुमारी ने गोल दाग बढत बना ली। इस तरह मुंगेर की टीम पटना को 1-0 से मात दी और फाइनल में पहुंच गई।
मुख्य अतिथि मनोज ने कहा की जिस तरह त्रिस्तरीय पंचायत मे महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। उसी आधार पर खेल में आरक्षण दिया जाए। बिहार विधानसभा एव लोकसभा में भी महिलाओ को 33 प्रतिशत भागीदारी दी जाय, तभी जाकर समतनुलक समाज की स्थापना हो सकती है। मैच मे रेफरी की भूमिका भूपेंद्र लाल ने की। मौके पर शिवमुनि प्रजापति, मिथिलेश सिंह, चंदेश्वर शर्मा, जितेंद्र यादव, नीलू खरवार, राकेश कुमार, गुड्डू बाबा आदि लोग शामिल थे।।