-जिला प्रशासन ने कोषांगों का किया गठन
बक्सर खबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की घोषणा कर दी है। हालांकि इसकी विधिवत अधिसूचना 2 मई को जारी होगी। सूचना के अनुसार तीन से नौ मई के मध्य उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 10 से 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच व 15 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 25 मई को सुबह सात से अपराह्न पांच बजे तक मतदान होगा। 27 मई को मतगणना होगी। जिसका कार्य संबंधित प्रखंड मुख्यालय पर होगा।
वैसे अपने जिले में प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 26 अप्रैल को ही सूचना जारी होने के साथ जिला प्रशासन ने भी निर्वाचन कार्य के लिए कोषांगों का गठन कर लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पंच, वार्ड के अलावा सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर खुर्द पंचायत में मुखिया का पद भी रिक्त है। जिसके लिए चुनाव होना है। वैसे जिला प्रशासन ने इसकी पूरी सूची जारी नहीं की है।