-तैयारी में जुटा प्रशासन, प्रखंड मुख्यालयों पर होगी मतगणना
बक्सर खबर। पंचायत उप चुनाव की तिथियां जारी हो गई हैं। 2 मई से इसकी अधिसूचना प्रभावी हो जाएगी। साथ ही तीन से नामांकन भी शुरू हो जाएगा। जिला पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपने जिले में कुल 35 पदों के लिए चुनाव होना है। जो किन्हीं कारणों से रिक्त हुए हैं। इनमें मुखिया का एक पद, वार्ड के 10, पंच के 23 तथा सरपंच का एक पद शामिल है। हालांकि सर्वाधिक सीटें सिमरी पंचायत में हैं।
वहां वार्ड का एक, पंच के तीन व मुखिया का एक पद है। इसके अलावा बक्सर में चार, चौसा में तीन, राजपुर में चार, डुमरांव में चार एवं चक्की में चार पदों के लिए चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इन पदों के लिए तीन से नौ मई के मध्य नामांकन होगा। 10 से 12 के मध्य नामांकन पत्रों की जांच एवं 15 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 25 मई को मतदान होगा और 27 को मतगणना। जिस प्रखंड में चुनाव होना है, वहां के मतों की गिनती का कार्य प्रखंड मुख्यालय पर होगा।