बक्सर खबर । कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें संविधान के 73 वें संशोधन का जिक्र किया गया। आज से 25 वर्ष पहले इसी तिथि को प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज को मूर्त रुप दिया था। उनका मानना था आजादी नीचे से शुरू होती है। पुस्तकालय रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने कहा उस समय एक नारा दिया गया था। पांच पंच मिल किजे काज, हारे जीत न होवे लाज। आधुनिक भारत में सत्ता के विकेन्द्री करण का वह अहम पडाव था।
कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एवं संचालन उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष, कामेश्वर पांडेय, डा. मनोज पांडेय, राजऋषि राय, ललन मिश्रा, संजय कुमार पांडेय, ब्रजेश पाठक, विरेन्द्र, मीना साह, रामप्रसन्न द्विवेदी, कैलाश चौधरी, जमाल अली, सुरेश जायसवाल, महिमा उपाध्याय, आशिष तिवारी, श्रीमन राय, अनुराग त्रिवेदी, विनय ओझा, झल्लू राय, जिंदा जवाहर लाल, त्रियोगी मिश्रा, सुरेन्द्र शुक्ल, सुमन पांडेय, अनिल पासवान, गुप्तेश्वर चौबे, सुरेश सिंह, रामानन्द राम, लाल बाबू आदि शामिल हुए।
पंचायती राज कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर : राजीव गांधी पंचायती राज के नाम से मंगलवार को कांग्रेस के पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा जासो रोड में कार्यक्रम आयोजित हुआ। पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जनक कुशवाहा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथि के तौर पर उपस्थित डा. मनोज पांडेय व सत्येन्द्र ओझा ने कहा पंडित नेहरु की सोच और राजीव गांधी जी के प्रयास को हमें आगे बढ़ाना है। जो लोग विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं वैसे अधिकारियों और विपक्षी पार्टियों के मुंह पर कालीख पोती जाएगी। कार्यक्रम में मुनमुन तिवारी, भूषण यादव, भरत राम, बिन्दर राम, जगु राम, बलराम राम, सरोज पाठक, चंदन पाठक, अभिषेक पाठक आदि शामिल हुए। इसका संचालन द्विवेदी दिनेश ने किया।