-तीस हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुए भोला प्रसाद
बक्सर खबर। योजना में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई भोला प्रसाद को निगरानी की टीम ने गुरुवार को रंगेहाथ दबोच लिया। यह गिरफ्तारी दोपहर बाद की है। वे शहर के चीनी मिल इलाके में रहते हैं। निगरानी से शिकायत करने वाले ने बताया कि नल जल योजना का एमबी बुक करने के लिए 95 हजार रुपये मांग रहे हैं। निगरानी ने इसकी पुष्टि की और अपनी टीम यहां भेज दी। जब गुरुवार की दोपहर उन्होंने शिकायतकर्ता से प्रथम किस्त के रूप में 30 हजार रुपये लिए।
ऐसा करते उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया गया। पूछताछ के लिए उन्हें औद्योगिक थाने ले जाया गया। इस दौरान मीडिया के लोग भी पहुंचे। निगरानी टीम के एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें तीस हजार रुपये लेते पकड़ा गया है। भोला प्रसाद पासवान के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया गया। तो सूत्रों ने बताया कि वे राजपुर थाना के जमौली गांव के मूल निवासी हैं। उनकी तैनाती नावानगर प्रखंड में पहले थी। फिलहाल वे बक्सर आ गए थे। लेकिन, शिकायत से जुड़ा मामला वहीं का है। वैसे पंचायत के सभी सहायक अभियंता अनुबंध के आधार पर कार्यरत हैं।