बक्सर खबर। पांच दिनों से चल रहा पंचकोशी मेला गुरुवार को संपन्न हो गया। पांच दिवसीय मेले के समापन पर शुक्रवार को बसांव मठ पर संतो की विदाई की गई। जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में लोग खड़िया साधु भी कहते हैं। पंचकोशी परिक्रमा समिति के सचिव डाक्टर रामनाथ ओझा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी को भोजन के साथ वस्त्र व बहुमान भेंट किया गया। यह वर्षो पुरानी परंपरा है। जिसका यहां निर्वहन किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ पंचकोश मेले के दिन श्रीनिवास मंदिर पर संत समाज का विशेष भोज होता है। वह भी विधिवत इस वर्ष भी संपन्न हुआ।