– बक्सर के चरित्रवन में लगता है विशाल मेला
बक्सर खबर। बक्सर का मशहूर पंचकोशी परिक्रमा मेले का चौथा पड़ाव बुधवार को नुआंव गांव पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। ऐसी मान्यता है कि नुआंव में उद्दालक ऋषि का आश्रम हुआ करता था। जहां माता अंजनी के साथ बचपन में हनुमान जी रहा करते थे। यहां भगवान राम पंचकोशी परिक्रमा के दौरान अगहन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पहुंचे थे।
इसके अगले दिन मेले का पड़ाव चरित्रवन पहुंचता है। जहां अगहन माह की नवमी तिथि को महर्षी विश्वामित्र जी का आश्रम हुआ करता था। वहां लिट्टी चोखा का प्रसाद भगवान ने ग्रहण किया था। वही परंपरा त्रेता युगसे चली आ रही है। इस वर्ष 17 नवम्बर को वह तिथि आ रही है। जिस दिन पूरे जिले में लिट्टी चोखा को मेला लगता है।