-जन सुविधाओं के लिए बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
बक्सर खबर। पंचकोसी मेला 20 नवंबर से प्रारंभ होगा। लेकिन, इस बार आप कुछ बदलाव देखेंगे। क्योंकि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई बेहतर प्रयास करेगा। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचकोसी परिक्रमा समिति की बैठक हुई। जिसमें समिति के सचिव रामनाथ ओझा व अन्य सदस्य शामिल हुए। सबने अपने-अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने अंशुल अग्रवाल ने सबकी बातें सुनने के बाद निर्देश दिया। मेले के पहले पड़ाव से अहिरौली, नदांव, भभुअर, नुआंव में परिक्रमा स्थल तक जाने वाले मार्ग का अधिकारी मुआयना करें। जहां जरूरत हो उसकी मरम्मत करें और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसका पूरा इंतजाम करें।
बैठक में सिविल सर्जन को भी बुलाया गया था। उन्हें निर्देश दिया गया, तिथि अनुसार संबंधित स्थानों पर स्वास्थ्य टीम का रोस्टर पहले से बना लें। क्योंकि भीड़ में कभी भी किसी को उपचार की आवश्यकता पड़ सकती है। साथ ही पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय आदि का इंतजाम करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर को पंचकोसी परिक्रमा से संबंधित स्थलों पर मेले की महता को प्रदर्शित करने हेतु दीवार पेंटिंग कराने एवं संबंधित स्थलों पर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार बनाने सहित सभी आवश्यक तैयारियों के संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा को उन्होंने यह निर्देश दिया कि इन कार्यों की लगातार समीक्षा करें और सुविधाओं पर उचित ध्यान दें।