-सामाजिक कार्यकर्ता भी उतरे सहयोग में, मंगलवार को बाधंगे काली पट्टी
बक्सर खबर। रामरेखा घाट पर लगी पंडों की चौकी व पूजा पाठ की मचान को नगर परिषद ने हटा दिया है। यह वाकया तीन दिन पहले का है। इसके विरोध में सोमवार को पंडा समाज ने रामरेखा घाट पर धरना दिया। उनका साथ देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन लोगों ने कहा कि हमारी कई पीढ़ियां यहां पूजा पाठ करती आ रही हैं। लेकिन, ऐसा अत्याचार हमारे साथ नहीं हुआ था। सदर प्रखंड का एक गांव है साहोपारा जहां के पंडा इसी घाट के भरोसे हैं। उनकी अपनी कोई जीविका का साधन नहीं है। उनके परिवार का भरण पोषण इसी के माध्यम से होता है।
लेकिन, नगर परिषद ने सबकी जीविका का इंतजाम खत्म कर दिया है। इसके विरोध में हम आगे भी प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को यहां के दुकानदार भी विरोध करेंगे। और हम लोग काली पट्टी बांध कर विरोध करेंगें। उनका साथ देने पहुंचे गंगा स्वच्छता अभियान के सौरभ तिवारी व गिट्टू तिवारी ने कहा कि नगर परिषद भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। उसे किसी की संवेदना और रोजगार से कोई लेना देना नहीं है। जबकि पंडा लाला बाबा समेत अन्य लोगों ने कहा कि नगर परिषद के खिलाफ हम लोग आवाज बुलंद करेंगे। चाहे इसके लिए जो भी करना हो। सोमवार के प्रदर्शन के दौरान पुजारी रामबचन पांडे, मदन पांडे, जय शंकर पांडे, श्रीनिवास पां, विनोद पांडे, बजरंगी पांडे, पोंगा पां, हीरालाल पां, चंदन पांडे, वीरेंद्र पांडे, धर्मनाथ पां, चंदन पांडे समेत आम जनमानस भी थे।





























































































