– 28 वाहनों की हुई जांच, ठोका गया तीन लाख साठ हजार का जुर्माना
बक्सर खबर। बालू लदे ओवरलोड ट्रक इन दिनों इटाढ़ी-धनसोई मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। ऐसा कर वे टोल बचा रहे हैं और सड़क का कबाड़ा निकाल रहे हैं। ऐसे खबरें बक्सर खबर समेत कुछ अन्य मीडिया माध्यमों ने पिछले दिनों प्रकाशित की थी। जिसे देखते हुए बुधवार की रात डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने रात दस से लेकर तीन बजे तक इटाढ़ी गुमटी से लेकर करमा पुल तक जांच अभियान चलाया।
हालांकि इस दौरान 28 से अधिक वाहन चेक हुए। तीन जब्त किए गए। प्रशासन ने इस बारे में बताया कि अधिकांश उचित परमिट व वजन के साथ सफर कर रहे थे। जो कमियां मिली, उसके अनुरूप परिवहन विभाग ने इन वाहनों से तीन लाख साठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस अभियान में डीएम के साथ सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व डीएसपी धीरज कुमार भी उपस्थित रहे।
वहीं सूत्रों ने बताया डीएम के आगमन की सूचना मिलते ही सड़क से ओवरलोड बालू लदे ट्रक किनारे हो जाते हैं। क्योंकि ट्रक चालकों का अपना एक गिरोह है। जो वाहनों के आगे-आगे चलता है और उन्हें प्रोटेक्शन देता है। इस वजह से वे जहां-तहां ठहर जाते हैं। लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफिया की नींद उड़ गई है। क्योंकि न तो डीएम किसी की सुनने वाले हैं न ही एसपी। सूचना के अनुसार डीएम रात को निकले तो उनके साथ खनन विभाग के लोग भी साथ-साथ चल रहे थे।