‌‌‌पप्पू यादव ने साधा सरकार पर निशाना, कहा व्यवसायियों में डर

0
590

-दो पीड़ित परिवारों से मिले और कहा सीएम से करुंगा बात
बक्सर खबर। जाप(जन अधिकार पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मंगलवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश जरुरी है। वर्तमान सरकार में सबसे ज्यादा व्यवसायी डरे हुए हैं। जो बाहर से आने वाले कारोबारी हैं। उनके अंदर भी डर घर कर गया है। लेकिन, भाजपा की यहां लगातार सरकार रही।

तभी भी माफिया राज कम नहीं हुआ। यहां मैं दो लोगों से मिलने आया हूं। चौगाई में मनोज केसरी की नाबालिग बेटी का अपहरण हुआ। आज तक वह नहीं मिली। उसका क्या हुआ। उस केस के सिलसिले में मैं मुख्यमंत्री से मिलुंगा। वे शहर के बुधनपुरवा मोहल्ले के पप्पू पटवा के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। जिनकी हत्या छह अगस्त को हुई थी। पप्पू यादव ने कहा बिहार में अपराध चरम पर है। कोई जिला ऐसा नहीं जहां शांति हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here