पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने लिए निकाला बंदी मार्च

0
71

-नगर में भ्रमण कर लोगों से किया छात्रों को समर्थन देने का आग्रह
बक्सर खबर। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को उनके समर्थकों ने बक्सर बंद का अभियान चलाया। शहर के अंबेडकर चौक से इनका प्रदर्शन निकला। जिसने पूरे नगर का भ्रमण किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा छात्र व अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांगे सरकार तुरंत माने। क्योंकि बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाएं कदाचार की भेंट चढ़ रही हैं। इस मौके पर जाप के पूर्व सोशल मीडिया सहायक महावीर यादव ने कहां बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी बरसा सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं।

पप्पू यादव के समर्थकों ने दावा किया। बक्सर बंद का आह्वान सफल रहा। आम जन से लेकर सभी व्यवसायियों ने इसे अपना समर्थन दिया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, सुनील सिंह, महावीर यादव, जय कुमार, अशोक यादव, मुरारी मिश्रा, सुनील यादव, मधु पाण्डेय, दीपक बारी, मंटु शर्मा, राजकुमार यादव, मुकेश यादव, सत्येंद्र यादव, पप्पू यादव, विकास कुमार,रमेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार कृष्णा यादव, रामप्रवेश यादव, सलेन्द्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here