-मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व नप पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
बक्सर खबर। सदर अस्पताल के बाहर बढ़ते अतिक्रमण को हटाया जाएगा। साथ ही वहां पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। गुरुवार को मौके का जायजा लेने के लिए मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी व नप पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम ने वहां का निरीक्षण किया। भरी दोपहरी में इनकी टीम वहां पहुंची और सदर अस्पताल की चारदीवारी के पास फैली गंदगी और अवैध कब्जे को हटाने पर सहमति बनी।
हालांकि यहां पहले भी कई दफे अतिक्रमण हटाया जा चुका हैं। लेकिन, अस्पताल के से लेकर ठोरा पुल तक अतिक्रमण का सिलसिला थमा नहीं है। पहले भी यहां पार्किंग का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, अभी तक उसको अमली जामा नहीं पहनाया गया। एक बार पुन: इसकी कवायद शुरू हुई है। अब देखने वाली बात यह है कि यह प्रयास कब तक मुर्त रुप ले लेता है।