‌‌‌ पंचतत्व में विलीन हुए परशुराम चतुर्वेदी, पार्टी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0
774

-गांव से लेकर भगत सिंह चौक तक निकली अंतिम यात्रा, एक दिन पहले यहीं हुए थे दिवंगत
बक्सर खबर। भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी को आज मंगलवार को पार्टी नेताओं ने अंतिम विदाई दी। उनके पैतृक गांव महदह से अंतिम यात्रा निकाली गई। शहर के मॉडल थाना होते उनका पार्थिव शरीर भगत सिंह चौक लाया गया। जहां सोमवार को अपराह्न तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वहां लाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्थानीय लोगों ने भी उन्हें याद करते हुए पुष्प वर्षा की। जिस वाहन पर उनकी शव यात्रा निकाली गई थी। उस पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, प्रदीप राय, प्रदीप दुबे, मिठाई सिंह, सौरभ तिवारी आदि सवार थे।

-शव यात्रा में शामिल केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, प्रदीप राय व अन्य

अश्विनी चौबे ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। वह सिर्फ पार्टी के नेता की तरह नहीं अनुज की तरह हमेशा साथ रहे। वहीं भाजपा नेता प्रदीप राय ने कहा कि परशुराम बाबा नेता नहीं एक कार्यकर्ता की तरह हमेशा हम लोगों के साथ मिलते और रहते थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी। वे बड़े ही सरल स्वभाव के थे और जहां बुलाओ हसते पहुंच जाते थे। हमेशा अपने दल के लिए काम किया और अंतिम समय में किसानों के आंदोलन की आवाज बुलंद करते हुए शहीद हो गए। शव यात्रा अपराह्न तीन बजे के लगभग भगत सिंह चौक पहुंची। वहां से सभी लोग चरित्रवन के श्मशान घाट पहुंची। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here