‌‌‌ एनडीए की परीक्षा में पार्थ मिश्रा को मिला आल इंडिया में 14वां स्थान

0
5226

-जिले के केशोपुर का रहने वाला है परिवार, पिता है रेलवे में सीनियर इंजीनियर
बक्सर खबर। यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में पार्थ मिश्रा को 14 वां स्थान मिला है। दो दिन पहले इसके परिणाम जारी हुए तो परिवार  खुशी से झूम गया। पार्थ बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशोपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता श्रीमन नारायण मिश्रा बड़ोदरा (गुजरात ) में बतौर सीनियर इंजीनियर रेलवे में कार्यरत हैं। पार्थ उनके तीन संतानों में दूसरे नंबर पर हैं। पुत्र की सफलता के बारे में जब श्री मिश्रा से बात होने लगी तो उन्होंने बताया इसका दाखिला बाला चट्टी, जामनगर के सैनिक स्कूल में हुआ था। वहीं से इसने एनडीए में जाने का फैसला किया।

यह इसका तीसरा प्रयास रहा। पहले के दो प्रयास में भी पार्थ ने लिखित परीक्षा अच्छे अंक से पास की थी। लेकिन, एसएसबी में पीछे रह गया। लेकिन, इस मर्तबा उसने पूरे देश में 14 वां स्थान प्राप्त किया है। यह परीक्षा 2022 में हुई थी। लेकिन, परिणाम दो दिन पहले ही आया है। मां अंजू मिश्रा, बड़ी बहन और छोटा भाई सभी पार्थ की सफलता पर बेहद खुश हैं। क्योंकि महज 18 वर्ष की उम्र में उसने जो निश्चय किया वह हासिल किया। बातचीत के दौरान यह भी पता चला कि गांव से इनका रिश्ता बना हुआ है। यहां जिला मुख्यालय के बाबा नगर में भी अपना घर है। जहां उनका आना-जाना लगा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here