इंतजार खत्म, खुलेगा पासपोर्ट केन्द्र

0
627

अब नहीं नापनी होगी पटना की दूरी
बक्सर खबर: जिला के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना की दूरी तय करने से शीघ्र निजात मिल जाएगी। 28 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अश्विनी चौबे मुनीब चौक स्थित प्रधान डाकघर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर बिहार सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल एमई हक उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि जिले की जनता वर्षों से बक्सर में पासपोर्ट केंद्र खोले जाने की मांग करती रही है। केंद्र के नहीं होने से अभी तो लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी जाना पड़ता था। यह लोगों को थकाऊ और खर्चीला समझ में आता था। इसीलिए पासपोर्ट केंद्र की मांग के लिए लगातार धरना प्रदर्शन भी होते रहे हैं। ऐसे में लोगों की इस परेशानी को प्राथमिकता में रखते हुए अश्विनी चौबे ने इस मांग को केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष रखी। तीन माह पूर्व शहर में केंद्र खोले जाने की स्वीकृति मिल चुकी थी। 28 फरवरी से केंद्र काम करने लगेगा। अब लोग इस केंद्र से विदेश जाने की स्वीकृति पत्र हासिल कर सकते हैं। मंत्री ने बक्सर खबर को बताया बिहार के पांच जिले में केन्द्र खोलने की मंजूरी मिली है। इनमें से पहला केन्द्र बक्सर में खुलने जा रहा है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here