ट्रेन का इंजन फेल, यात्री परेशान, ठप रहा ढाई घंटे परिचालन

0
798

-डाउन लाइन पर जहां-तहां खड़ी रहीं ट्रेनें, परेशान रहे यात्री
बक्सर खबर। दानापुर रेलखंड पर ट्रेन में सफर कर रहे डाउन लाइन के यात्रियों का दिन सोमवार को बड़ा ही नागवार गुजरा। बक्सर-पटना के मध्य बिहियां स्टेशन के पास डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस 12295 का इंजन फेल हो गया। इस वजह से दानापुर-डीडीयू रेल खंड पर डाउन लाइन का परिचालन लगभग ढाई घंटे तक ठप रहा। उमस भरी गर्मी में हजारों यात्री विभिन्न ट्रेनों में जहां-तहां फंसे रहे। जिसके कारण स्टेशनों पर अफरा-तफरी की स्थिति रही।

यह स्थिति दिन के 10.51 में पैदा हुई। ढाई घंटे बाद इस ट्रेन को मालगाड़ी के इंजन के सहारे आगे रवाना किया गया। तब जाकर परिचालन शुरू हो सका। रेल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार 20802 मगध एक्सप्रेस टुडीगंज में, 15667 डाउन गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस डुमरांव में, 13204 पटना मेमू बक्सर में, 12336 लोकमान्य तिलक चौसा में, 19483 अहमदाबाद बरौनी गहमर में खड़ी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here