गुजर गया त्योहार, कूड़े से पट गया शहर

0
289

बक्सर खबर : छठ का त्योहार समाप्त हो गया है। उल्लास के वातावरण में त्योहार मनाने वाले लोग अपने गंतव्य की तरफ रवाना होने लगे हैं। क्योंकि सोमवार से कार्यालय और स्कूल खुल रहे हैं। इस बीच शहर का हाल देखने लायक है। गंगा घाट से लेकर शहर के मुख्य चौक-चौराहे और बड़ी सब्जी मंड़ी। सबका हाल देखा गया। हर जगह इतना कूड़ा और कचरा जमा था। जिसे देखकर नगर परिषद के होश ठिकाने लग गए। सफाई करने वाले जहां ट्राली खड़ी करें। वहीं गाड़ी भरते देर नहीं लग रही थी। शहर के वैसे हिस्से। जहां गंदगी कम होती है। जैसे माडल, थान, अंबेडकर चौक। ऐसे स्थानों पर भी कूड़ा पसरा था। पता चला फल व ईख बेचने वाले वहां अपना कचरा छोड़ गए हैं।

लेकिन इस अव्यवस्था के बीच नगर परिषद के अधिकारी व सफाई दस्ता पूरे दिन शहर की सड़कों पर सफाई अभियान में जुटे दिखे। गंगा घाटों पर भी सफाई कार्य करते नगर परिषद के कर्मी देखे गए। इस बार इतनी मुस्तैदी कैसे। पता चला डीएम ने गंगा स्वच्छता व शहर की सफाई के लिए नगर परिषद को पूर्व से चेतावनी दे रखी है। जिसको देखते हुए नगर परिषद ने सफाई में अपनी पूरी ताक झोक रखी है। इसका असर भी देखने को मिला। शहर के सभी मुख्य स्थानों से कूड़ा हटा लिया गया है।

गंगा घाटों पर सफाई करते मजदूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here