बक्सर खबर। विश्व योग दिवस की तैयारी जिले में शुरू हो गयी है। इसके लिए पतंजली योग समिति ने विशेष तैयारी की है। 17 तारीख से 20 तक रामलीला मंच पर नि:शुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। इसकी जानकारी पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी भगवान प्रसाद ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया इन तिथियों को सुबह 4 से 5 बजे के बीच रक्तचाप (बीपी) व मधुमेह (सूगर) के मरीजों का पंजीयन होगा। 5 से 7 बजे के बीच योग एवं ध्यान शिविर चलेगा। जिसमें शामिल होने वाले लोग विश्व योग दिवस के दिन होने वाले व्यायाम का अभ्यास करेंगे। इसके उपरांत 7 से 9 बजे के बीच उन रोगियों की जांच और उपचार होगा। जिनका पंजीयन हुआ रहेगा।
यह क्रम 20 तक चलेगा। पुन: 21 जून को विश्व योग दिवस के दिन रामलीला मैदान में ही योग व ध्यान शिविर आयोजित होगा। उस तिथि को देश के जानेमाने योग शिक्षक अजय कुमार यहां आएंगे। जो लोगों को योग क्रिया की जानकारी एवं उसके तरीके से अवगत कराएंगे।