बक्सर खबर। पतंजलि योगपीठ द्वारा स्वास्थ्य और योग के प्रति समाज में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को डुमरी में योग कक्षा की स्थापना का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन का कार्य पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी अरविंद सिंह और भैरव कुंवर ने किया। कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने कुशलतापूर्वक किया।
योग कक्षा की स्थापना में विशेष योगदान भारत स्वाभिमान युवा भारत के जिला प्रभारी विनोद पांडेय और योग आचार्य जितेंद्र कुमार का रहा। योग आचार्य जितेंद्र कुमार इस कक्षा के मुख्य शिक्षक होंगे और क्षेत्र के लोगों को योग की शिक्षा प्रदान करेंगे। डुमरी के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस योग कक्षा का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आरोग्य प्रदान करना है। इस योग कक्षा की स्थापना से स्थानीय निवासियों को लाभान्वित होने का सुनहरा अवसर मिलेगा।