खेल से विद्यार्थी के जीवन कौशल का भी विकास होता है : प्रकाश पांडेय ग्लोबल विजडम स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह के समापन पर छात्र हुए सम्मानित बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड नियर रेलवे क्रॉसिंग स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में आयोजित छह दिवसीय खेलकूद समारोह का समापन मंगलवार को हुई। प्रतियोगिता में आयोजित कबड्डी खेल में पटेल हाउस, वॉलीबॉल में विवेकानंद हाउस, बैडमिंटन में बोस हाउस और खो-खो में आजाद हाउस के छात्र प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक प्रकाश पांडेय और प्राचार्य निशा राय ने प्रतिभागी बच्चों को गोल्ड मेडल व समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन पर निदेशक प्रकाश पांडेय ने कहा कि खेल में सफलता और असफलता होती है लेकिन स्थिरता और मेहनत से छात्र सफलता की दिशा में बढ़ते है। खेल खेलने के सामाजिक और व्यक्तित्व लाभ यह उन्हें अपने आत्मसम्मान, सामाजिक संपर्क और जीवन के प्रति अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण को बेहतर बनाने में मदद करता है। जीवन कौशल का विकास – खेल खेलने से न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य विकसित होता है, बल्कि इससे विद्यार्थी के जीवन कौशल का भी विकास होता है।
इस वार्षिक खेल में चार हाउस शामिल थे जिसमें से आजाद हाउस ( ग्रीन हाउस) प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर विवेकानंद हाउस (ब्ल्यू ), पटेल हाउस (येलो हाउस) और बोस हाउस (रेड हाउस) ने तीसरा स्थान प्राप्त किये। 400 मीटर,200 मीटर और 100 मीटर की दौड़ व रिले रेस में विजेताओं को निदेशक, प्राचार्य व उप-निदेशक अमित पांडेय ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया गया।