-77 से 59 फीट तक चौड़ी है नहर, अंतिम छोर पर नाली बनाने का निर्देश
बक्सर खबर। कहते हैं अगर समय रहते किसी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह बाद में और भी उलझ जाती है। लेकिन, जिला प्रशासन ने जेल पाइन पर बनने वाले शहर के छोटे बाईपास पर पूरी तरह सजगता बरती। नतीजा भूमि की पैमाइश रिपोर्ट तैयार हो गई है। साथ ही इस पर बनने वाली सड़क का रास्ता भी साफ हो गया है। स्टेशन रोड में बुनियादी विद्यालय से लेकर चरित्रवन के आई टी आई मैदान तक इस रास्ते का निर्माण होना है। हालांकि बजट के अनुसार सड़क लगभग फुटपाथ के साथ दस मीटर ही चौड़ी बनेगी। लेकिन, नाली का निर्माण सरकारी भूमि के अंतिम छोर पर होगा।
भले ही इसके लिए अतिक्रमण करने वालों की दीवार तोड़नी पड़े। बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही यह निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाए। इस बात का ध्यान रहें कि नाली अंतिम छोर पर बने। अंचल की रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभ में 58 फीट से लेकर मध्य में 77 फीट तक चौड़ी है। पूरी भूमि का उपयोग होना चाहिए। अगर नाली व सड़क के मध्य भूमि खाली रही तो उसे नगर परिषद के माध्यम से फेबर ब्लॉक से पाटा जाएगा। सड़क के मध्य में डिवाइडर की जगह भी अभी से छोड़ने का निर्देश दिया गया है। जिससे दोनों तरफ के वाहन आसानी से आ जा सकें। बैठक के दौरान सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।