पाठकनामा : खंडहर में तब्दील नैनीजोर का अस्पताल

0
229

सिर्फ खोखले दावें और झूठे वादे के अलावा कुछ नहीं मिला है नैनीजोर को ,जब जब चुनाव आता है। नेता जी आते है। नैनीजोर की भोली भली जनता हो चुनावी जुमलों का एक पुलिंदा थमा कर चले जाते है। अपने क्षेत्र में विकाश की राह देखते देखते एक पीढ़ी तरुण से युवा हो गयी और एक पीढ़ी के युवा से बुढ़ापे की और बढ़ चले है। लेकिन एक अस्तपात नहीं बन पाया गांव में। किसी ज़माने में अस्तपताल की बिल्डिंग भी बनी लेकिंग डॉक्टर साहब नहीं आये , मेडिकल फैसिलिटी नहीं आयी।
इस बार क्या है जनता की डिमांड ?
रोजगार और गांव का अपना एक अस्तपताल।

पाठक -पंचानंद ठाकुर, ग्राम नैनीजोर की कल से
नोट-पाठकनामा में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत, फोटो के साथ हमें मेल कर सकता है। हम उसके शब्दों से छेड़-छाड़ नहीं करते। हां अगर कहीं अमर्यादित शब्द हो तो उसे हटाते जरुरी हैं। आप अपने, गांव, मुहल्ले की जन समस्या हमें अपने नाम पते के साथ मेल कर सकते हैं। ई मेल है – buxarkhabar@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here