बक्सर खबर:मानव से सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। इंसान को एक दूसरे के मदद से बड़ा कोई परोपकार नही है। मरीजों की सेवा से बड़ा कोई मंदिर नही है। यह बातें शिव सेना बक्सर जिला प्रमुख सोनू कुंवर ने अपने जन्मदिन पर फल वितरण के दौरान कही। सोनू ने शिव सैनिको के साथ डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल कई विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालो मे मरीजो को फल बांट कर जन्मदिन मनाया।
इसके बाद कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि व्यक्ति को हमेशा समाज से जुडे रहना चाहिए और गरीब असहाय लोगो की हमेशा मदद करनी चाहिए। युवा साथियो को समाज के प्रति जागरूक रहना चाहिए, चाहे वह राजनीति मे हो या न हो इससे कोई फर्क नही पड़ता है। क्योंकि आज का युवा ही कल एक बेहतर भारत का निर्माण करेगा। बताते चले कि सोनू कुंवर अपने कोचिंग संस्थाओ मे गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने का काम करते है।इस मौके पर शिव सेना डुमराॅव प्रखंड प्रमुख चंदन तिवारी, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख आनंद प्रधान, प्रदेश युवा सचिव प्रकाश कुमार शर्माजी , बक्सर नगर प्रमुख सत्यम प्रसाद के साथ अनेको शिव सैनिक उपस्थित थे ।