-प्रत्येक मंगलवार को है परिचालन का समय
बक्सर खबर। पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 13 अप्रैल से पुन: प्रारंभ हो रहा है। यह गाड़ी सप्ताह में एक दिन मंगलवार को पटना से चलती है। सूचना के अनुसार 09422 अप दिन में 11:38 बजे बक्सर से गुजरेगी। वापसी में 09421 बनकर रात 1:45 में बक्सर पहुंचेगी। हालांकि डाउन वाली गाड़ी 11 अप्रैल को ही वहां से बिहार के लिए रवाना होगी।
इसका पत्र हाजीपुर रेलवे ने रविवार को जारी किया। यह ट्रेन लगभग एक वर्ष से बंद थी। अब इसे पुन: अनुमति मिली है। एक दिन पहले वाराणसी से पटना के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (05125-05126) को अनुमति मिली है। यह ट्रेन प्रत्येक दिन मंडुआडीह से पटना के बीच 31 मार्च से चला करेगी।