-11 वें दीक्षांत समारोह के दौरान पास ऑउट हुए 977 छात्र
बक्सर खबर। पटना एनआईटी का 11 वां दीक्षांत समारोह शनिवार को पटना में संपन्न हुआ। इस दौरान बीटेक व एमटेक करने वाले 13 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। अपने जिले के रहने वाले भरत प्रसाद, पिता सुरेन्द्र प्रसाद माता गंगाजली देवी को सिविल इंजीनियरिंग का गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस समारोह में बीटेक करने वाले 639, एमटेक करने वाले 272 व पीएचडी करने वाले 66 को डिग्री प्रदान की गई।
दुल्लहपुर के रहने वाले भरत प्रसाद को एमटेक सिविल इंजीनियरिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए यह मेडल व डिग्री प्रदान की गई। वे शुरू से होनहार छात्र रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव आसित नारायण व धन्यवाद ज्ञापन डिन प्रो संजीव सिन्हा ने किया। समारोह के दौरान सहायक कुल सचिव जेपी शर्मा, सहायक प्राध्यापक संजय कुमार व एनआइटी के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।