‌‌‌16 सितम्बर से शुरू हो रही है पटना-वाराणसी सवारी गाड़ी

0
2268

– सुबह जाएगी वाराणसी, शाम सात बजे पहुंचेगी वापस बक्सर
बक्सर खबर। वैसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जो दैनिक रोजगार अथवा व्यापारिक गतिविधि से जुड़े हैं। 16 सितम्बर से पटना-वाराणसी सवारी गाड़ी शुरू हो रही है। इसे लोग ई एम यू सवारी गाड़ी के नाम से भी जानते हैं। दानापुर रेल मंडल द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह ट्रेन अब नियमित चला करेगी। 03298 अप ईएमयू पटना से सुबह 5:45 में बक्सर के लिए रवाना होगी। सवा तीन घंटे बाद सुबह नौ बजे के लगभग यह बक्सर पहुंचेगी।

यहां से 9:05 में वाराणसी के लिए रवाना होगी। वहां इसका समय दोपहर 1:10 बजे है। अपराह्न 3 बजे वापस पटना के लिए वाराणसी से 03289 डाउन बनकर रवाना होगी। शाम 7:10 बजे बक्सर पहुंचेगी। फिर यहां से पटना के लिए रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन की जरुरत उन लोगों को बहुत है। जो व्यवसाय से जुड़े हैं। यहां से सामान लेकर पटना अथवा वाराणसी आने और जाने का यह सबसे सुगम माध्यम है। इस वजह से छोटे-मोटे कारोबारी इस ट्रेन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here