बक्सर खबर : बारहवें फैज मेमोरियल मैच का दूसरा सेमीफाइनल मंगलवार को किला मैदान में खेला गया। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बल्लेबाजी कर मैच का उद्घाटन किया। साथ ही सभी युवाओं को बिहार के नशा मुक्ति, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह पर आगे आ समाज को जागरुक करने की अपील की। इस दौरान यूपी के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी भी पहुंचेस। उन्होंने स्वर्गीय फैज अहमद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन को याद किया।
खेल शुरु होने पर पटना की टीम ने टास जीत बल्लेबाजी की। 29.3 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का स्कोर खड़ा किया। रांची की टीम ने इस लक्ष्य को पाने के लिए संभलकर बल्लेबाजी की। लेकिन निर्धारित 30 ओवर का मैच समाप्त होने तक 178 रन ही बना पाए। जबकि दो विकेट शेष रह गए थे। इस तरह पटना की टीम 24 रनों से मैच जीत गई।
अब 17 जनवरी को फैज अहमद की पुण्य तिथि पर फाइनल मैच पटना और अमेजिंग आजमगढ़ यूपी के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान कृष्ण बिहारी चौबे, हिमांशु चतुर्वेदी, मनोज यादव, शशि बावला, कुबेर तिवारी, डा. सुहेल अहमद फरीदी, डा. आशुतोष सिंह, लता श्रीवास्तव, राजेन्द्र वर्मा, मोहन दुबे, सुरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और संजय राय जैसे क्रिकेट प्रेमी समाजसेवी मौजूद रहे।