बक्सर खबर । एमवी कालेज में कार्यरत व्याख्याताओं ने गुरुवार को वेतन के लिए प्रदर्शन किया। भूख हड़ताल कर इन लोगों ने विश्व विद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। अनियमित वेतन भुगतान से कालेज के सभी प्राध्यापक नाराज हैं। सुबह साढ़े दस से दोपहर ढ़ाई बजे तक उपवास रख इन लोगों ने बताया हमारे समक्ष यही रास्ता बचा है। पिछले छह माह से हम लोगों को वेतन नहीं मिला। जिससे आजिज आकर गुरुवार को विरोध का यह तरीका अपनाया गया। महाविद्यालय शिक्षक संघ के लोगों ने कहा सरकार एक तरफ उच्च शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात करती है।
दूसरी तरफ शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलता। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो हम मजबूर होकर आंदोलन करेंगे। उपवास कार्यक्रम में अध्यक्ष श्यामजी मिश्रा, डा. एस सी पाठक, डा. टी एन सिंह, डा. सैयद वसीम इमाम, डा. बालाजी वर्मा, डा. आशिक अली, डा. एम पी सिंह, डा. राजेश कुमार, डा. रामजी प्रसाद, डा. यशवंत कुमार, प्रियेश रंजन, रासबिहारी शर्मा, सुजीत कुमार, डा. सैकत वैद्यनाथ, अमृता कुमारी, डा. भरत कुमार आदि उपस्थित रहे।
बक्सर 12 अप्रैल :
कैप्सन-एमवी कालेज में उपवास पर बैठे शिक्षक