वेतन के लिए परेशान कम्प्यूटर आपरेटर पहुंचे डीएम के पास

0
117

सदर अस्पताल से स्टेशन तक निकाला प्रतिरोध मार्च
बक्सर खबर। जिले के अस्पतालों में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर वेतन के लिए परेशान हैं। पिछले कई दिनों से वे हड़ताल पर हैं। अस्पताल प्रबंधन उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं। उल्टे जिला प्रशासन को भी गुमराह कर रहा है। इसके खिलाफ आज सोमवार को हड़ताली आपरेटरों ने प्रतिरोध मार्च निकला। बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर संघर्ष समिति द्वारा सदर अस्पताल से स्टेशन के पास स्थित कमलदह पोखरा तक पैदल मार्च किया। वे बिहार सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के विरोध में जमकर नारे लगा रहे थे। कमलदह पोखरा में सभा का आयोजन किया गया।

इसके बाद उनका प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा। ऑपरेटरों की मांग रखते हुए जिलामंत्री आनंद सिंह ने कहा कि 8 से 15 माह तक का वेतन रुका हुआ है। उन्होंने डीएम से मामले में पहल करने की मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग डाटा ऑपरेटरों का समायोजन जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति में करना चाहिए। डीएम से तत्काल वेतन दिलाने की मांग की गई। मौके पर रविरंजन पाठक, रिंकु कुमारी, प्रगति कुमारी, नितु कुमारी, सबिना खातुन, महाचंद्र सिंह, बिनोद मिश्रा, संतोष कुमार, गोपाल कुमार, जितेन्द्र कुमार,संजय राय, सुनील कुमार, प्रेमपाल, सुनील कुमार, गगनदीप कुमार, लालबाबु उपाध्याय, गगनदीप कुमार, चंदन कुमार, बिरेन्द्र सिंह, ज्योति प्रकाश, शशीकांत शर्मा, शशी कुमार, नितीन कुमार, अर्जुन कुमार, अजय, बिरेन्द्र, गुड्डु, श्रृषिकेश, रितेश, अरविंद, प्रवीण मिश्रा, कुमार मंचन, नागेन्द्र पाठक समेत सभी डाटा ऑपरेटर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here