-डाक विभाग मुहैया कराएगा सुविधा
बक्सर खबर। महामारी के इस दौर में सरकार लोगों को मदद करने के लिए उनके खाते में रुपये डाल रही है। लेकिन, उसका स्टेटस जानने और निकासी के लिए बैंकों में भीड़ जमा हो रही है। जिसके कारण सोशल डिस्टेसिंग की समस्या पैदा हो रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन ने डाक विभाग को आगे किया है। जो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से सफल होगी। इसके लिए डाक विभाग ने भी पहल शुरू कर दी है। जिन लोगों का खाता आधार से जुड़ा है। उन्हें दस हजार रुपये तक की निकासी की सुविधा मिलेगी। गांव-गांव में डाक घर के कर्मी पहुंचेंगे।
अथवा लोग अपने गांव के डाकघर में भी संपर्क कर सकते हैं। डाक विभाग ने भी कहा है लोग हमारे डाकघरों में संपर्क कर सकते हैं। जरुरी नहीं की लोग बैंक जाए। जिला प्रशासन ने इसका प्रचार करने का आग्रह सभी जन प्रतिनिधियों और स्थानीय प्रखंड प्रशासन से किया है। इसके अलावा यहां नए खाते भी खोले जा सकते हैं। इसके लिए कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं। जिसमें मुख्य डाकघर के पदाधिकारी रमेश कुमार का नंबर 7431826604 है। डुमरांव के लोग सहायक निरीक्षक नवीन कुमार से 9430219631 पर संपर्क कर जानकारी अथवा सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।