-बाजार में बेचने वक्त हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। कोरोना महामारी में जहां सरकार गरीब व मजदूरों को राशन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। वहीं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उनका हक मारने के फिराक में लगे हैं। ऐसा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में उजागर हूआ है। थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा के अनुसार बुधवार रात फोन पर सूचना मिली। पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र राम सरकारी चावल की बोरीया बदलकर कालाबाजारी करने की तैयारी में लगे हैं।
गुरुवार की सुबह उक्त पीडीएस दुकानदार 37 बोरी चावल को पिकअप पर लादकर अन्य दुकान पर बेचने के लिए जैसे ही निकला पुलिस ने छापामारी की। पुलिस की पहुंचते देख माल छोड़ कर सभी फरार हो गए। इसकी सूचना तुरंत अनुमंडल अधिकारी कृष्णकांत उपाध्याय को दी गई। सूचना मिलते ही चौसा बीडीओ और सीओ भी मौके पर पहुंचकर गए। चावल को जब्त कर लिया गया। जिसकी प्राथमिकी चौसा बीडीओ के द्वारा जांच उपरांत राजपुर थाने में दर्ज कराई गई। पीडीएस दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।