-डीएम ने लोक शिकायत निवारण पर सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
बक्सर खबर। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत परिवादों का समय से निष्पादन होना चाहिए। क्योंकि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। सोमवार की बैठक में जिलाधिकारी समीर ने इसके स्पष्ट निर्देश दिए। विभागीय समीक्षा के दौरान लोक शिकायत पदाधिकारी ने बताया 35 मामलों में सुनवायी के दौरान समय से उपस्थित नहीं होने वाले संबंधित पदाधिकारियों से बतौर अर्थदंड 1, 20, 000 रुपये की वसूली हुई है।
जो आंकड़े प्रस्तुत हुए उनके अनुसार आठ जनवरी तक 649 मामलों की सुनवायी चल रही है। अभी तक जिले में 17964 मामले आए थे। जिनमें से 17315 की सुनवायी हो चुकी है। अतिक्रमण संबंधि मामलों में उचित कार्रवाई न होते देख डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। विभिन्न तरह के मामलों की अलग-अलग सूची वर्गीकृत की जाए। जिससे निष्पादन में सुविधा होगी। बैठक के दौरान डीडीसी योगेश कुमार सागर, जिले के संबंधित पदाधिकारी व वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष जुड़े रहे।