देश के सबसे बड़े गांव में लगेगी पेंशन अदालत

0
306

12 एवं 13 को सैनिकों के लिए गहमर में शिविर का आयोजन
बक्सर खबर। 12 एवं 13 मई को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत गहमर गांव में पेंशन अदालत का आयोजन हो रहा है। पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित विशेष शिविर में पेंशन के अलावा हर तरह के लंबित वादों का निपटारा हाथों-हाथ किया जाएगा। इसकी जानकारी रविवार को पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने दी।

शहर के चीनी इलाके में हुई बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र तिवारी ने इसकी चर्चा करते हुए कहा यहां पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अथवा उनकी पत्नियां शामिल हो सकती हैं। रक्षा मंत्रालय ने गहमर गांव के इंटर कालेज मैदान में यह शिविर आयोजित किया है। जिले के लिए अच्छी बात यह है कि यह हमारा पड़ोसी जिला है। और बक्सर से सटा हुआ है। लोग यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here