पेंशन दिवस पर पेंशनरों ने की ओल्ड पेंशन की मांग 

0
168

सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करें नहीं तो संघर्ष जारी रहेगा                                                                    बक्सर खबर। पेंशन दिवस पर मंगलवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर में बिहार पेंशनर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक आयोजित कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता परमहंस सिंह एवं संचालन अरुण कुमार ओझा ने किया। पेंशन दिवस पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है जब तक सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लागू नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

अरुण कुमार ओझा ने तंज कसते हुए कहा कि देश के सांसद, विधायक, मंत्री आदि जनप्रतिनिधियों को सरकारें ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन देती है जबकि आम जनता को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले पेंशन को इस योजना से वंचित रखा गया है। आम जनता बातों को समझें और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष का रास्ता अपनाएं। बैठक के दौरान फरवरी में सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। संगठन की मजबूती और विस्तार करने की रणनीति बनाई गई। बैठक में नित्यानंद, धर्मदेव तिवारी, मदन प्रसाद, बीना देवी, राजेंद्र कमल सिंह, गोपाल जी वर्मा, राम सुरेश सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here