-50 की जगह मांगते हैं दो सौ, दस रुपये में बेच रहे फार्म
बक्सर खबर। कुछ समस्याएं ऐसी हैं। जिनसे सभी को दो-चार होना पड़ता है। लेकिन, इसके खिलाफ अधिकारियों की कौन कहे, खुद को समाजसेवी बताने वाले भी ताल नहीं ठोकते। हम चर्चा कर रहे हैं आधार केन्द्रों की। यूनिक आइडी बनाने अथवा उसमें किसी तरह का संशोधन कराने के नाम पर केन्द्र संचालक 200 रुपये की मांग करते हैं। हालांकि इसके लिए 50 रुपये लिए जाने का प्रावधान है। लेकिन, उसकी जगह तीन से चार गुना ज्यादा रुपये लिए जा रहे हैं।
नया आधार कार्ड बनवाने के लिए फार्म भी बिक रहा है। जिसका शुल्क दस रुपये वसूला जा रहा है। इसकी ऑनलाइन शिकायत करने वाले युवक ने बताया शहर के नमक गोला में एक आधार केन्द्र है। मुझे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराना था। जब वहां गया तो दो सौ रुपये की मांग हुई। वहीं ग्रामीण इलाके में लोग बताते हैं। आज कल नया आधार कार्ड बनाने के लिए फार्म मिलता है। जिसका दस रुपये और आधार कार्ड बनाने का दो सौ रुपये। पूरे जिले का लगभग यही हाल है। लेकिन, कोई अधिकारी इस दोहन पर ध्यान नहीं दे रहा।