-परेशान लोगों की शिकायत भी नहीं सुनते अधिकारी
बक्सर खबर। बिजली की लगातार कटौती से परेशान लोगों ने शुक्रवार को डुमरांव में प्रदर्शन किया। पावर सब स्टेशन के बाहर लोग जमा हुए और बिजली विभाग के अभियंता का पुतला जलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता संटू मित्रा ने कहा कि आए दिन बिजली गुल होती रहती है। विभाग की लापरवाही इतनी है कि फोन करने पर अधिकारी बात नहीं करते। शहर में कब बिजली रहेगी, कब नहीं यह भी नहीं बताया जाता।
विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि विगत 2 महीनों से डुमरांव प्रखंड सहित पंचायत के कई गांव में बिजली की समस्या से परेशान हैं। एसडीओ हो जेई अथवा पावर ग्रिड के कर्मचारी। कोई फोन नहीं उठाता। हम अपनी आवाज उनके समक्ष रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पुतला दहन के दौरान डुमरांव के प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सतीश चंद्र राय, अरियाव पंचायत के बूथ अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अमर वर्मा, अमित कुमार सिंह, सोनू सिंह गौरव कुमार सिंह, राहुल सिंह, राजीव कुमार सिंह, धनेश्वर कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।